न्यूज़ डेस्क।
रायबरेली। ऊंचाहार के भीतरी मोहल्ला की शिवलोचना अग्रहरि ने ससुरारीजनों पर दहेज में दस लाख रुपये व चार पहिया वाहन न देने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
शिवलोचना की शादी सात मार्च 2025 को खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज के सौरभ अग्रहरि के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही ससुराल वाले दहेज कम मिलने व घर वालों से चार पहिया वाहन व दस लाख रुपये दिलाने को कहा। बिना दहेज दोबारा ससुराल न आने की धमकी दी। पीड़िता दोबारा जब अपनी ससुराल गई, तो ससुराल पक्ष ने दहेज के बारे में पूछा, मना करने पर उनके साथ गाली गलौज व मार पीट की गई। इसके बाद पीड़िता अपने भाई को बुलाकर मायके चली गई।
आरोप है कि सोमवार को ससुराल वाले मायके पहुंचे और दहेज की मांग की। मना करने पर पीड़िता की जमकर पिटाई की। किसी तरह घर वालों ने उसे बचाया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति सौरभ अग्रहरि, सास निर्मला देवी, निशांत अग्रहरि, स्वाती अग्रहरि, आशू अग्रहरि, अकांक्षा के खिलाफ मारपीट, धमकी व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।
