मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे नटन मजरे जियायक चरूहार गांव निवासिनी महिला नीशा देवी ने अपने नाबालिक बेटे को विपक्षियों पर गाली गलौज व धमकी देकर घर से भगा देने का लगाया आरोप पीड़ित मां नीशा देवी के द्वारा बताया गया कि एक हफ्ते पूर्व मेरे बेटे सोनू नट उम्र 16 वर्ष को विपक्षी गणों के द्वारा घर में चढ़कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई थी। और कहा गया था कि अगर तुम गांव में दिखाई पड़े तो जान से मार देंगे तुमको तभी से मेरा बेटा सोनू कहीं चला गया है काफी खोजबीन की गई रिश्तेदारों में भी जानकारी की गई लेकिन मेरे बेटे को कहीं पता नहीं चल सका है मुझे शंका है कि विपक्षी मन्नी, बक्का, अनवर के द्वारा मेरे बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए मां नीशा के द्वारा स्थानी थाने में शिकायती पत्र दिया गया है। विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग की गई है इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि महिला के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।