मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। घर का ताला तोड़ रहे शख्स को भवन स्वामी ने रंगे हाथ पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके पूर्व भी भवन स्वामी ने पकड़े गए शख्स पर चोरी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।
कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गांव निवासी मोहम्मद आरिफ का सवैया तिराहे पर मकान है। नीचे के हिस्सा किराए पर है। ऊपर के हिस्से में वह निजी उपयोग करता है। जिसमें वह ट्रैक्टर का सामान समेत कई अन्य सामग्री रखता है। आरोप है कि मंगलवार की भोर में गांव का एक शख्स चोरी की नियत से उसके घर का ताला तोड़ रहा था। तभी भवन स्वामी मोहम्मद आरिफ वहां पहुंच गया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरिफ ने 112 पुलिस को सूचना दी उसके बाद पकड़े गए शख्स को पुलिस के सुपुर्द करके शिकायती पत्र दे दिया है। आरिफ ने बताया कि इसके पूर्व भी इसने बीते माह 22 तारीख को भी बरामदे रखा ट्रैक्टर का सामान पार कर दिया था। उस मामले में भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए वह दूसरी घटना को अंजाम देने के किए ताला तोड़ रहा था।