ऊंचाहार-पानी टँकी निर्माण में मजदूरी करने वाले मजदूरों को अलाव तापते समय दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया, मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर जिले के थाना तीतावी अंतर्गत छतेला गाँव निवासी शाहरुख का कहना है कि वो खोजनपुर गाँव में जलजीवन मिशन योजना के तहत किये जा रहे पानी टँकी के निर्माण में मजदूरी का कार्य करता है।उसका कहना है कि बुधवार की सुबह ठंड लगने की वजह से वो पास में पड़ी लकड़ियों को जलाकर अलाव ताप रहा था, आरोप है कि खोजनपुर निवासी सूरज मौर्या व उनके साथ ब्लॉक सुपरवाइजर ऋषभ तथा दो अन्य लोग वहां आये और गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और बीचबचाव करने आये साथी कासिम निवासी रसूलपुर थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि दो नामजद समेत चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।