न्यूज़ डेस्क:
लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ला में शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। परिवार के तीन लोगों को पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पीड़ित पक्ष की ओर से चार नामजद व आठ दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी गई है। मोहल्ला निवासिनी नम्रता सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की सुबह करीब 8 बजे मोहल्ले के ही रहने वाले अजय सिंह, संजय सिंह, माताबख्श सिंह और कमल सिंह अपने 8-10 अज्ञात लोगों के साथ आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
आरोपियों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से उसके भाई अंकित सिंह, अमित सिंह और पिता जितेंद्र बहादुर सिंह की जमकर पिटाई कर दी। तीनों घायलों को बेहोशी हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दो दिन पहले हुई मारपीट में पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की।
शिकायत के बावजूद भी उनकी तरफ से केस नहीं दर्ज किया गया। पुलिस कार्रवाई करती तो यह घटना घटित नहीं होती। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।