Img 20241016 073520

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

रायबरेली। दीवाली से पुलिस अधीक्षक विभागीय अफसरों के पदों में फेरबदल करके बडी कार्यवाही की है। कई थानेदार के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया तो कई उपनिरीक्षक के कार्यों में बदलाव करते हुए कुछ को नवीन तैनाती दी है और कुछ उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। पुलिस अधीक्षक की यह कार्यवाही जिले में चर्चा का विषय बना हैं।
यह कार्यवाही मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि की गई है। मिल एरिया थाना प्रभारी संजय सिंह बने लालगंज कोतवाली प्रभारी। लालगंज कोतवाली प्रभारी रहे संजय कुमार बने ऊँचाहार कोतवाली प्रभारी। एसआईटी जाँच के घेरे में चल रहे खीरों थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र भदौरिया महराजगंज कोतवाली भेजे गए। इंस्पेक्टर बालेंदु गौतम महराजगंज कोतवाली से खीरों थाना भेजे गए। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ऊँचाहार से डीह भेजे गए। इंस्पेक्टर जगदीश यादव मॉनिटरिंग सेल से महराजगंज कोतवाली भेजे गए। इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह गुरुबख्शगंज थाना प्रभारी बने। फर्जी लूटकांड खुलासा करने वाले गदागंज थाना प्रभारी राकेश चन्द्र मॉनिटरिंग सेल भेजे गए। इंस्पेक्टर पंकज त्यागी गदागंज थाना प्रभारी बने। इंस्पेक्टर संतोष सिंह अपराध शाखा से हरचंदपुर थाना प्रभारी बने। हरचंदपुर प्रभारी उपनिरीक्षक बबिता पटेल भदोखर थाना प्रभारी बनी। महिला थाना प्रभारी पुष्पा देवी शहर कोतवाली भेजी गई। उपनिरीक्षक किरण भास्कर महिला थाना प्रभारी बनी। आईजीआरएस प्रभारी इंस्पेक्टर जावेद अख्तर डायल 112 के प्रभारी बने। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने उपनिरीक्षक और आरक्षी, मुख्य आरक्षी समेत कुल 70 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलवा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *