रायबरेली। गुरुबख्शगंज थाने की अटौरा बुजुर्ग चौकी क्षेत्र के पूरे वंशीवट मजरे रसूलपुर गुण्डा मे सोमवार की सुबह तालाब के किनारे घूरा डालने को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। मारपीट मे दोनो पक्षों से ग्यारह लोग घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी जतुवा टप्पा ले जाया गया। मारपीट में दो गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
अटौरा बुजुर्ग चौकी क्षेत्र के गाव पूरे वंशीवट मजरे रसूल पुर गुण्डा निवासी श्याम सिंह पुत्र छोटे लाल व सुरेन्द्र सिंह के बीच गांव के बाहर खड्जे के किनारे घूरा डालने को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को सुबह इसी मामले पर दोनो पक्षों मे विवाद शुरू हो गया जो थोड़ी ही देर मे मारपीट मे बदल गया। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डन्डों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। दोनों पक्षों की मारपीट में किसी का सिर फूटा तो किसी के हाथ-पैर मे चोट आई।
मारपीट में श्याम सिंह पक्ष के छोटे लाल, देशराज, जसवीर, समरजीत, सुनीता पत्नी देशराज व रामपती पत्नी प्रेम सिंह घायल हो गये जबकि सुरेन्द्र सिंह पक्ष के श्री कृष्ण सिंह, गुलाबा देवी, राजकुमार, शिवरतना देवी पत्नी राजकुमार व कान्ती सिंह पत्नी सुरेन्द्र सिंह को चोटें आईं। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस एम्बुलेंस के मदद से सभी घायलों को सीएचसी जतुवा टप्पा पहुँचाया। वहाँ चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों ने दो लोगों श्रीकृष्ण व देशराज की हालत गंभीर देख उन्हे जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि अन्य सभी छुट्टी दे दी।
बाद मे थाने पहुँचे श्याम सिंह ने सुरेन्द्र पक्ष के गोवर्धन, गेंदालाल, रामबहादुर व जितेन्द्र के विरुद्ध मामला दर्ज कराया, जबकि सुरेन्द्र पक्ष ने रोहित सिंह, समरजीज, दिवाकर व ज्ञानी सिंह के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों का मामला दर्ज कर लिया गया है। जाँच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।