लालगंज (रायबरेली)। बैसवारा एजुकेशन ट्रस्ट से संचालित डीएलएड प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान डीएलएड प्रशिक्षु भावुक हो गए। कार्यक्रम में वर्ष 2023 बैच के प्रशिक्षुओं ने वर्ष के 2022 बैच के सीनियर प्रशिक्षुओं को भावभीनी विदाई दी।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नृत्य, गीत, और हास्य-व्यंग्य के कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। प्रशिक्षु आराधना शुक्ला, पूजा, सिमरन व लक्ष्मी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साहिबा बानों ने विदाई गीत, सौम्या जायसवाल ने संस्मरण, रिचा, जया, आस्था व प्रीति ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा।
प्रशिक्षुओं ने मंच पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि दो वर्षों का यह सफर न केवल उनके शैक्षिक विकास के लिए महत्वपूर्ण रहा, बल्कि उन्होंने यहॉ जीवन के अनेक मूल्य भी सीखे। उन्होंने शिक्षकों और साथी प्रशिक्षुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि संस्थान हमारे लिए परिवार की तरह है। यहां से जुड़ी यादें हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। संस्थान के प्राचार्य सुनील शुक्ल ने प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऍ देते हुए कहा कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। मन को कभी निराश नहीं करना चाहिए, सदैव लगन और निष्ठा के साथ अपनी मंजिल को पाने का प्रयास करना चाहिए।
प्रवक्ता दीपक सिंह ने कहा कि शिक्षक का कार्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा में ले जाना भी है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज के हित में करने की अपील की। प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं ने अपने सीनियर्स को स्मृति-चिह्न भेंट किए और विदाई गीत गाया। विदाई के इस भावुक पल में प्रशिक्षुओं की आंखें डबडबा आईं। कार्यक्रम का संचालन स्वाति अवस्थी व जया सिंह ने किया। इस मौके पर आशीष सिंह, सचिन पाल, सौरभ यादव, रजत कुमार, जय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।