न्यूज़ डेस्क: डलमऊ तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था। अचानक डीएम पहुंच गई। डीएम को देख बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचने लगे। डीएम ने लोगों की शिकायतें सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए।
समाधान दिवस के दौरान पूरे नकही कनहा निवासी रघुनंदन केशना, सुनील कुमार ने जिला अधिकारी को शिकायत किया कि उनकी भूमि धरी जमीन पर गांव के ही राजेंद्र कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है ।
इस जमीन पर कोर्ट का आदेश भी है। जब बीडीओ सत्यदेव से डीएम हर्षिता माथुर ने पूछा तो बताया कि स्थगन आदेश एक साल पुराना है। जिस पर डीएम ने बीडीओ को फटकार लगाते हुए तत्काल लेखपाल को काम रुकवाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
