लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बांदा बहराइच मार्ग पर अंबारा पश्चिम गांव के निकट ईंट भट्ठे में मिले किशोर के शव की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें मौत का कारण हैंगिंग होना बताया गया है। वहीं मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

पूरे गडरियन मजरे अंबारा पश्चिम गांव निवासी 17 वर्षीय अभय कुमार नाई का शव शुक्रवार को गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे में खड़े पुराने ट्रक की बॉडी से गमछे के सहारे लटका मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई जिसमें अभय की मौत का कारण हैंगिंग यानी फांसी लगना बताया गया।

हालांकि मृतक के परिवारीजनों ने इस घटना को हत्या करार दिया है। उनका कहना है कि अभय की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटकाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम मृतक के परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने परिवारीजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उन्हें घर भेज दिया।

मृतक के पिता प्रेम शंकर ने पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों पर उनके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई औपचारिक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक मौत का कारण हैंगिंग है। हालांकि मामले की जांच हर पहलू को ध्यान में रखकर की जा रही है। उधर देर शाम को परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।