Categories: आयोजन

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच, विकास सिंह बने दंगल केसरी

ऊंचाहार, रायबरेली। बाबूगंज बाजार स्थित मेले में बुधवार को आयोजित दंगल में जनपद के अलावा अन्य कई जनपदों से आए पहलवानों ने कुश्ती में अपने-अपने दांव पेंच दिखाए। और एक दूसरे को पटखनी दी। कुश्तियां देखकर सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शक तालियां बजाकर उत्साहवर्धन कर रहे थे। दंगल में 10 कुश्ती हुई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

 

दंगल की शुरुआत रायबरेली के झबरा निवासी पहलवान वीरेन्द्र व कानपुर के पहलवान अनिल के मध्य हुआ। जिसमें वीरेन्द्र ने अनिल को पटखनी लगाकर जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती झबरा के सत्येन्द्र तथा गोरखपुर के बसन्त के मध्य हुई, इसमें सत्येन्द्र ने बसन्त को पटखनी लगाई। तीसरी कुश्ती डलमऊ के राजेश तथा फतेहपुर के सुनील पहलवान के मध्य हुई, इसमें राजेश ने जीत दर्ज की। दंगल के दौरान पहलवानों के जीत हार पर मैदान दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता था। फाइनल मुकाबला इटावा के पहलवान विकास सिंह व दिल्ली के चीता के मध्य हुई।

 

करीब 10 मिनट तक चले इस मुकाबले में विकास सिंह ने दिल्ली के चीता को पटखनी लगाते हुए विजय हासिल की। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने विजेता तथा उपविजेता को पुरस्कृत किया।दंगल का संचालन राकेश कुमार जयसवाल ने किया। दंगल प्रतियोगिता के रेफरी दुर्गा शंकर बाजपेई तथा शिव शंकर सिंह रहे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आशीष तिवारी, अजय गुप्ता, मोहम्मद अजीम नेता, प्रमोद कुमार सिंह फौजी, राजेंद्र तिवारी बाबा, शिव प्रकाश प्रधान, राकेश कुमार जायसवाल समेत काफी लोग मौजूद रहे।

More From Author

You May Also Like