किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म में साथ देने वाला आरोपी गिरफ्तार

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली। किशोरी का अपहरण दुष्कर्म में दोस्त का सहयोग करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेजा दिया है ।

यह मामला कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर का है । पड़ोस के गांव की एक किशोरी को गंगा के कटरी क्षेत्र में ले जाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया था । उसके बाद उसे अपनी रिश्तेदारी में ले जाकर बंधक बनाने की कोशिश की थी । इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की थी । पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपित काशीपुर गांव निवासी अंकित कुमार यादव को जेल भेजा था । उसके बाद मंगलवार को गांव के ही उसके साथी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है ।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है जेल भेजा गया है ।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like