मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। अरखा व ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के मध्य टावर वैगन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त कराने में जुट गई है।
मामला रविवार की देर रात्रि का है। अरखा स्टेशन की ओर से ऊंचाहार टावर वैगन आ रही थी तभी बीच में ही एक अज्ञात युवक उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।
वैगन टावर चालक की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर हर पहलू पर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई शिनाख्त न होने पर सोमवार की दोपहर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी प्रभारी जीआरपी ने बताया कि मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उसकी शिनाख्त कराई जा रही है।