मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज हाइवे के बगल में लगे ट्रांसफार्मर के पैनल उतरे करेंट की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल। आसपास के व्यापारियों बिजली विभाग को फोन करके बिजली की लाईन कटवाया। परिजन उसे ईलाज के सीएचसी ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
महेशगंज मजरे खोजनपुर गांव निवासी राजेश कुमार (पुत्ती लाल) 48 वर्ष सोमवार की शाम घर घूमने बता कर निकला थी। तभी शाम क़रीब आठ बजे लखनऊ प्रयागराज मार्ग के किनारे नगर के पूरे इछनी मोहल्ला के पास लगे ट्रांसफार्मर में लगे पैनल के अन्दर वह करेंट की चपेट में आ गया। स्थानीय व्यापारियों ने उसे करेंट चिपका देख सूचना बिजली विभाग को देकर लाईन कटवा दी। सूचना पहुंचे परिजनों उसे ईलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
