न्यूज़ डेस्क। रायबरेली में प्रयागराज हाईवे पर सारस तिराहा स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार शाम ट्रक से सीएनजी रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। हाईवे पर सफर कर रहे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इससे हाईवे पर जाम लग गया। इससे मुसाफिर बेहाल रहे।
गनीमत रही कि ट्रक को खाली स्थान पर ले जाकर रिसाव को बंद किया गया, वरना बड़ी घटना हो जाती। इस दौरान एक अन्य ट्रक चालक की कार सवार लोगों ने वाहन पीछे न करने पर बेरहमी से पिटाई कर दी। जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की पड़ताल की। साथ ही यातायात सामान्य कराया। करीब एक घंटे हाईवे पर जाम की स्थिति रही।
सीएनजी से भरा ट्रक प्रयागराज की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रहा था। शाम करीब तीन बजे ओवरब्रिज पहुंचने पर ट्रक से सीएनजी रिसाव शुरू हो गया। अचानक ट्रक से सीएनजी के रिसाव से अन्य लोग घबरा गए और वाहन तेजी से दौड़ाकर बाहर निकालने का प्रयास किया।
इस चक्कर में वाहन इधर-उधर खड़े हो गए। इससे जाम लग गया। बाइक सवार और पैदल चल रहे लोग तो भाग खड़े हुए। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह ट्रक को ओवरब्रिज से उतरकर खाली स्थान पर ले गया। सीएनजी रिसाव को बंद किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज पर ट्रक से सीएनजी रिसाव होने की सूचना मिली थी। दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक ने सीएनजी रिसाव को बंद कर दिया था।
ट्रक में सिलिंडरों में सीएनजी भरी थी। एक सिलिंडर से सीएनजी के रिसाव होने की बात सामने आई थी। यदि भारी मात्रा में सीएनजी का रिसाव हुआ होता तो आग लगने की घटना हो सकती थी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को खाली स्थान पर ले जाकर सीएनजी रिसाव बंद किया।
