टैम्पो की टक्कर से टूटा रेलवे क्रासिंग का बूम, राहगीरों को परेशानी

रायबरेली): टैंपो के टक्कर से कस्बा के थाना रोड स्थित रेलवे फाटक का बूम टूटकर गिर गया। सूचना पर टीम के साथ पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारियों ने मरम्मत का कार्य शुरू कराया। इस बीच लगभग एक घंटे तक गेट बंद रहा। जिसके चलते स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे एमटी कोचिंग रैक ट्रेन प्रयागराज से चलकर आलमबाग लखनऊ जा रही थी। सूचना पर कस्बा के थाना रोड स्थित गेट नंबर 43ए को गेटमैन राकेश कुमार द्वारा बंद कर दिया गया। इसी भी तेज रफ्तार टेंपों अनियंत्रित होकर बूम से टकरा गया। जिसके चलते बूम टूट गया। इस बीच चालक टैंपो लेकर मौके से भाग निकला।

गेटमैन द्वारा मामले की सूचना अधिकारियों को देते हुए रेलगाड़ी को कासन के सहारे गंतव्य की ओर रवाना किया गया। मौके पर पहुंची रेलवे विभाग की टीम ने बूम के मरम्मत का कार्य शुरू कराया। इस बीच करीब एक घंटे तक रेलवे क्रासिंग बंद रही। इसकी वजह से क्रासिंग के दोनों वाहनों की कतार लग गई। सबसे बड़ी समस्या तो कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों से एनटीपीसी समेत और विद्यालयों में पढ़ने को जाने वाले स्कूली बच्चों को हुई।

कस्बा निवासी राजेश कुमार, उमेश कुमार, अतीस कुमार, हरिश्चंद्र कौशल, विकास कुमार, मनीष कौशल ने बताया कि इस गेट के अलावा एनटीपीसी समेत कस्बा आने जाने के लिए दूसरा कोई अन्य मार्ग नहीं है। गेट बंद होने की समस्या निरंतर बनी रहती है। खराबी आ जाने पर तो घंटे दो-दो घंटे बंद रहता है। ‌इससे कस्बा वासियों समेत क्षेत्रीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पीडब्यूवाई के वरिष्ठ निरीक्षक मोहम्मद कलीम ने बताया कि गेट का मरम्मत करा कर आवागमन बहाल कराया गया है।