ऊंचाहार- भूमिधरी जमीन पर नाली निर्माण का विरोध करने पर प्रधान पुत्र ने युवक को जूते से मारने की धमकी दी, पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।
गणेशगंज मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी राकेश कुमार का कहना है कि उसकी भूमिधरी जमीन से राजनीतिक द्वेष के चलते जबरन नाली निर्माण किया जा रहा है, जब उसने इस बात पर विरोध जाहिर किया तो आरोप है कि प्रधान पुत्र ने उसे जूते से पीटने की धमकी दी। पीड़ित ने शुक्रवार को एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बताया कि कोतवाल व राजस्व निरीक्षक को मामले में जांच कर कार्रवाई लिए निर्देशित किया गया है।