रायबरेली: ओवरलोडिंग का कारोबार तेजी से किया जा रहा है। ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए जिला खनन अधिकारी उमाकांत ने शुक्रवार की शाम अभियान चला कर ओवरलोडिंग करने वाले ट्रक चालकों पर कार्रवाई की।
अभियान के दौरान पांच ट्रकों को और तीन लाख का जुर्माना लगाया। डेढ़ लाख रुपए मौके पर जमा कराए हैं। जिला खनन अधिकारी उमाकांत ने बताया कि ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी दशा में ओवरलोडिंग नहीं करने दी जाएगी।