लालगंज क्षेत्र के बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित सेमरपहा गांव के पास बुधवार देर रात को एक बड़ा हादसा टल गया। जाम में फंसकर खड़े एक डंपर में रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा डंपर जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। डंपर चालक हमीरपुर जिले के हरिपुर के रहने वाले रवी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से गिट्टी लादकर बछरावां की तरफ जा रहा था। रास्ते में भीषण जाम के चलते उसका डंपर सेमरपहा गांव के पास फंस गया था। तभी अचानक डंपर के बोनट से धुआं निकलने लगा और आग लग गई। बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
आग तेजी से फैलती गई और पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने साहस दिखाते हुए कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।घटना के बाद अन्य ट्रकों के लोग भी उतर कर मौके पर इकट्ठा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसी ने आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक डंपर का अगला हिस्सा और टायर पूरी तरह जल चुके थे। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन डंपर को भारी नुकसान पहुंचा है।