नागेश त्रिवेदी रायबरेली
भारी वाहनों की कस्बे के बीच से आवा जाही की
वजह से आए दिन जाम लगता है। शनिवार को भारी वाहनों की क्रॉसिंग में आधा घंटे मुख्य चौराहे से चारों ओर वाहनों की कतारे लग गई। जिसकी वजह से राजमार्ग सहित सभी मार्ग बंद रहे। भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम से निजात दिलाई। जिम्मेदार अधिकारियों की नाकामी के चलते राहगीरों व्यापारियों तथा छात्र-छात्राओं को मुसीबत का सामना करना पड़ पड़ा ।
बांदा, फतेहपुर, महोबा ,हमीरपुर से गिट्टी मौरम से भरे ओवरलोड डंपर तथा ट्रक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में डलमऊ सलोंन मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों की नाकामी के चलते इस रास्ते का उपयोग करते हुए अमेठी सुल्तानपुर प्रतापगढ़ जौनपुर की ओरआते जाते हैं। कस्बे के आसपास गंगा एक्सप्रेसवे तथा जगतपुर बाईपास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। सैकड़ो की संख्या में डंफरों से मिट्टी की ढुलाई का कार्य करवाया जा रहा है। धूल व मिट्टी उड़ाते हुए डंफर कस्बे के बीच से निकलते हैं। बड़े वाहनों की क्रॉसिंग में आए दिन जाम लग जाता है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार बाजपेई, केशव प्रसाद, अग्रहरि, सुरेंद्र कुमार राजन शुक्ला त्रिलोकी सिंह ने बताया है कि जाम की वजह से व्यापार प्रभावित होने के साथ-साथ दुकानों में धूल मिट्टी भर जाती है। स्कूली छात्र-छात्राओं को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य चौराहे पर यातायात पुलिस की तैनाती होनी चाहिए।थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि मुख्य चौराहे पुलिस की तैनाती की गई है। इसके बावजूद चालकों की मनमानी से जाम की स्थिति बन जाती है।