न्यूज़ डेस्क: जम्मू कश्मीर राज्य में विधानसभा चुनाव के रुझान आ गए हैं। रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। यदि यही आंकड़े परिणाम में परिवर्तित हुए तो कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बननी तय है। हालांकि भाजपा ने अभी रुझान के परिणाम बदलने की बात कह रहे हैं।
कांग्रेस के नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के बीच थिरकने लगे हैं। हालांकि अभी चौथे राउंड की गणना पूरी हुई है।