सड़क ग्रामीणों ने दिया धरना, रोड बनवाने के लिए की मांग

रायबरेली । डलमऊ ब्लॉक के शिवपुरी गाँव में खराब रोड की समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य डलमऊ तृतीय वीरेन्द्र यादव व ग्राम प्रधान ललित कुमार ने ग्रामवासियों के साथ रोड पर बैठकर प्रदर्शन किया।

जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने बताया कि डलमऊ ऐतिहासिक धरती है जहां प्रदेश स्तरीय सरकारी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान व मेला लगता है।

 

मुराई बाग से सलोन रोड जाने वाले मार्ग से भीमगंज ऊंचाहार रोड को जोड़ने वाले शिवपुरी गाँव संपर्क मार्ग जो कि पिछले 10 सालों से मरम्मत कार्य न होने के कारण अत्यधिक जर्जर व खराब है। जिसकी सूचना पूर्व में दर्जनों बार तहसील स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री तक की गई है, लेकिन रोड पर किसी तरह का कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। इसी रोड से हजारों हजार की संख्या में गंगा स्नान व मेले में जाने वाले श्रद्धालु जाते हैं। जिला स्तर के अधिकारी तहसील में बैठकर मेले की बैठक से वापस चले जाते हैं। कभी भी मेले को जोड़ने वाले रास्तों को नहीं देखते हैं।

 

यह पूरी रोड ही गड्ढे में है। अगर धार्मिक भावनाओं को ध्यान नहीं दिया गया और रोड पर मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो हम सब ग्रामवासी एक विशाल धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

इस अवसर पर मनोज कुमार यादव सुंदरलाल शशिकांत शिवम यादव अनुराग यादव अनूप यादव सुनील कुमार राजरानी रामवती चंद्रावती ऋतुराज यादव सरदार यादव शिव प्रताप यादव राजकुमार सत्रोहन रामधनी राधेश्याम रघुनाथ सतीश कुमार संतोष कुमार बंसल रंजन यादव अरविंद यादव शंकर वासुदेव अशोक कुमार सुरेंद्र कुमार राम प्रताप आज लोग उपस्थित रहे।

More From Author

You May Also Like