रायबरेली: जमीनी विवाद में दो दबंगो ने बुजुर्ग को पीटा इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत पूरा मामला डलमऊ थाना क्षेत्र के रसूल पुर धारावा गांव का है शमशाद अली निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत मांह विपक्षीगण अल्फाज पुत्र जाकिर पुत्र नसीब अली अमरीन बानो तथा आदि लोगों ने जेसीबी से प्रार्थी की जमीन पर अवैध खुदाई तथा निर्माण कर रहे थे जिसकी जानकारी होने पर प्रार्थी के पिता शमशेर प्रार्थी की बच्ची महक वह पलक ने रोका तो विपक्षी लोगों ने गाली देते हुए एक साथ होकर पूरी योजना बनाकर लाठी डंडे तथा सरिया से शमशेर अली उम्र लगभग 70 वर्ष के ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया तथा जान मारने की नीयत से उनको अधमरा कर दिया गया था जिससे शमशेर अली को गंभीर चोटे आई थी जिसकी सूचना उन्होंने 11/06/2025 को स्थानीय थाने में सूचना दी गई थी इसके बाद पिता शमशेर अली को प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में दिखाया गया आराम न मिलने के कारण उनका इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा था जिनकी आज दिनांक 5/07/2025 काे शमशेर की मृत्यु हो गई प्रार्थी ने बताया कि विपक्षी गणाे पर अभी भी कोई कार्यवाही प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है वह लोग अभी भी आजाद घूम रहे हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इस घटना ने हमें और पूरे गांव को बहुत आहत किया है हमारे साथ हुए इस अन्याय से पूरा गांव आहत है मेै पुलिस प्रशासन से निवेदन करता हूं कि विपक्षी गणाे पर तत्काल प्रभाव से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे हमें न्याय मिल सके अगर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो इसके लिए हमारा पूरा परिवार धरने पर बैठने के लिए मजबूर होगा अगर हमारे परिवार पर कोई जान मान का खतरा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विपक्षी गण की होंगी वही जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी हम लोग तेल मोर पुलिस के द्वारा मृतक बुजुर्ग का पोस्टमार्टम भी कराया गया है
अंतिम संस्कार नहीं करेंगे वही मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं।
