छात्र छात्राओं के लिए हास्टल निर्माण की मांग

रायबरेली।
प्रबुद्ध पिछड़ा वर्ग संघ की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी रायबरेली के माध्यम से ज्ञापन देकर नगर में पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के छात्र-छात्राओं के लिए शासन द्वारा हॉस्टल निर्माण करने की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि जिले के कोने-कोने से 35-40 किलोमीटर से छात्र -छात्राओं को नगर के महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, आईटीआई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, पॉलिटेक्निक तथा कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए आते हैं परंतु अर्थाभाव के कारण नगर में महंगा किराया देकर कमरा लेने में असमर्थ होते हैं । उनकी समस्याओं का हल हॉस्टल बनाकर ही किया जा सकता है ।

ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ राम बहादुर वर्मा , मंत्री राम सेवक कटियार, खुशीराम चौधरी, रामदीन विश्वकर्मा, रामनरेश वर्मा, विक्रमादित्य, राम शंकर, श्री कृष्ण सिंह ,राजेश यादव आदि उपस्थित रहे ।

More From Author

You May Also Like