छात्र के नाम फर्जी फर्म बनाकर कर लिया गया 125 करोड़ कारोबार
पांच सितंबर 2025 को 17 करोड़ रुपये का बकाया टैक्स वसूलने पहुंचे अफसर तो हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा
अदालत ने दिया दो फर्माें के साथ चार अधिकारियों के खिलाफ दिया केस दर्ज करने का आदेश
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। स्नातक छात्र के नाम फर्जी फर्म बनाकर 125 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया गया। जीएसटी विभाग के अधिकारी टैक्स वसूलने पहुंचे तो छात्र को अपने साथ हुए फर्जीवाड़ा की जानकारी हुई।
छात्र ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित छात्र की शिकायत पर न्यायालय ने चोरी करने वाली दो फर्मों के साथ चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
मनीरामपुर गांव निवासी क्षितिज मिश्रा के मुताबिक वह बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उनके नाम फर्जी फर्म व जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर तीन बार में ई-बिल के सहारे लगभग 125 करोड़ का कारोबार किया गया। इस दौरान 17 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया हो गया।
टैक्स वसूली के लिए पांच सितंबर 2025 को जीएसटी के अधिकारी घर पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुए ठगी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय ऊंचाहार कोतवाली के अलावा पुलिस अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
न्यायालय ने फर्जीवाड़ा करने वाले राज्य जीएसटी अधिकारी रायबरेली, केंदीय माल एवं सेवाकर अधिकारी रायबरेली, पांडेय इंटरप्राइजेज रविदासनगर, जीएसटी सत्यापित कर्ता अधिकारी गोपाल पांडेय व नोएडा की दो अज्ञात कंपनी के खिलाफ ऊंचाहार पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने और विवेचना करके मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
उधर, ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश की जानकारी हुई है। मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।