रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के गांव पूरे जुल्फेकार अली मजरे धमधमा निवासी मो हसीब ने गदागंज थाने में लिखित तहरीर देकर बताया है कि उसकी मुर्गा की दुकान धमधमा स्थित बासी रोड पर हैं दुकान में रखे छप्पर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोमवार की बीती रात को जलाकर राख कर दिया गया है।
छप्पर जलकर कर राख हो गया है वही मुर्गे की दुकान चलाता है जिससे परिवार का पालन पोषण करता है थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी से पूछे जाने पर बताया गया कि जानकारी मिली है जांच की जा रही है