रायबरेली। ऊँचाहार में हुई जघन्य हत्याकांड के बाद सलोन में घटना होते होते बची है।गांव से नौटंकी देखकर लौट रहे तीन संदिग्धों को ग्रामीणों पकड़कर उनकी निर्ममता पूर्वक जमकर पिटाई की है।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से बचाकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।वही आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।चोर
कोतवाली अंतर्गत करहिया चौकी क्षेत्र के जौदहा गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में नौटँकी आयोजित कराई गई थी।जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के जेवाई क्षेत्र के संदिग्धों सुरजीत पुत्र राम आसरे, उमेश पुत्र हरिकेश,मुकेश पुत्र हरिकेश को चोर समझकर ग्रामीणों ने दबोच लिया।इसके बाद तीनों युवक को आक्रोशित भीड़ ने बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया।
घटना शुक्रवार देर की बताई जा रही जी।।सूत्रों की माने तो चोर समझकर उन्हें तबतक पीटा गया जबतक स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस नही पहुँच गई।
वही भीड़ के चंगुल से तीनों घायल संदिग्धों को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात की गई है।वही संदिग्धों को पीटने के आरोप में मुकेश,धीरज,बब्लू, विनोद,शेरबहादुर को पुलिस ने हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेज दिया है।
सीएचसी अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि देर रात घायलो को लेकर पुलिस लेकर आई थी।सिर में गम्भीर चोट होने के चलते तीनो घायलो को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने बताया कि घायलो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई है।तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।