रायबरेली: रायबरेली में चोरों के हौसले इतना बुलंद हो गए है की खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिए हैं, ताजा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज डिडौली गांव के नहरिया के पास ढाबे पर खाना खाकर गाड़ी में सो गया था जब वह सुबह पेशाब करने उठा तो देखा की गाड़ी का पीछे का त्रिपाल खुला हुआ है और लाखों का सामान उसका चोरों ने पर कर लिया है सरसों, का बीज, व सल्फर और केमिकल युक्त दवाई छिड़काव करने की भारी मात्रा में सामान गायब होने पर ड्राइवर ने डायल 112 को सूचना दिया और मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है ।
चालक अवधेश ने बताया कि हम लखनऊ से दवा लेकर आए थे और महाराजगंज दवा लेकर जाना था शाम को खाना खाकर सो गए थे गाड़ी में जब सुबह उठकर पेशाब करने गए तो देखा कि इसमें त्रिपाल खुला हुआ है और लाखों सामान गायब था जिसमें सरसों सल्फर वह दवा छिड़काव करने वाली दवा भी नहीं थी इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस जांच कर रही है।
वही दूसरी घटना रायबरेली- अनियंत्रित होकर शराब से लदी दो ट्रक सड़क किनारे खाई में पलटा गए ट्रक पलटने के बाद आसपास के लोगों ने शराब लेकर भागना शुरू कर और देखते देखते ही लंबी भीड़ लग गई।ड्राइवर और क्लीनर को आई चोटें। जिनको स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना। बछरावां थाना क्षेत्र के रेन गांव के पास की घटना। है।
