B Jharkhand 160524180609

चोरी की घटना में दो अधिकारियों के अलग अलग आया बयान, झूठा कौन?

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार

गदागंज, रायबरेली। बेखौफ चोरों के बढ़ते आतंक के बीच खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का ताला तोड़कर कमरे में रखे हजारों की कीमत के उपकरण दो डेस्कटॉप और सीसीटीवी कैमरे का डिवाइडर पार कर दिया। चोर का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर अनुचर को गिरफ्तार किया था, आरोप है कि जांच पड़ताल के नाम पर उससे सांठ गांठ करके उसे छोड़ दिया।

मामला गदागंज थाना क्षेत्र के दीनशाह गौरा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय का है।जहां पर 12 तारीख को चोरी हों गई थी। सुबह जब शिक्षा विभाग के कर्मचारी कार्यालय पहुँचे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा पड़ा है और सीसीटीवी कैमरे व कार्यलय में रखा डेस्कटॉप चोरी हो गया।

को घटना की जानकारी दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये । विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान की और बताया की युवक बिन्नावा गांव का रहने वाला पीयूष है और वह माध्यमिक विद्यालय में अनुचर के पद पर तैनात है।बाद में पुलिस ने अनुचर पीयूष को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने पूछताछ के लिए ले आई।

पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया।वही थानेB Jharkhand 160524180609B Jharkhand 160524180609 पर

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *