रायबरेली : 17 सितंबर को देश के सबसे लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज डलमऊ नगर पंचायत के अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ व सभासदों ने संकट मोचन मंदिर ,पक्का घाट गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
चेयरमैन ने कहा कि धार्मिक नगरी में हर दिन हजारों लोग गंगा स्नान करने आते हैं। यहां उनको बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। डलमऊ को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकता में है। अभियान के तहत साफ सफाई की गई और गंगा स्नान करने आए लोगों को गंगा व घाटों की स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ नगर पंचायत के सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।