न्यूज डेस्क।
बहराइच जनपद में जमीनी विवाद में शुक्रवार देर रात एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनो ने चाचा को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्राम अलीनगर निवासी जाकिर अली (35) पुत्र साकिर अली का जमीनी विवाद लंबे समय से अपने चाचा आसिफ से चल रहा था। इसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि जाकिर रोजाना की तरह रात करीब आठ बजे घर से थोड़ी दूर टहलने निकला था। घर से जाते समय वह बाहर से दरवाजा बंद कर देता था और लौटकर खुद खोलता था। इसी रूटीन की जानकारी होने के कारण आरोपियों ने रास्ते में घात लगाकर उसे रोक लिया। पहले उसके सिर पर जोरदार वार किया गया, उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।
प्रभारी निरीक्षक राशिद अली खान ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या की गई है। नामजद आरोपी चाचा आसिफ को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
