रायबरेली: चाईनीज मांझे की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। जिला अस्पताल में युवक का इलाज किया जा रहा है।
शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिक मऊ के रहने वाला एक युवक बाइक से कहीं जा रहा था तभी मलिक मऊ के पास वह चीनी मांझे की चपेट में आ गया जिससे उसके गले में गंभीर चोट आ गई है। चोट लगने से बाइक से गिरे युवक को देख स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत स्थिर है नाक कान गला विशेषज्ञ को बुलाकर जांच कराई जाएगी हालत गंभीर होने पर उसे रेफर भी किया जा सकता है हालांकि अभी उपचार किया जा रहा है।