Image 750x 65c45c73440c31002693630.jpg

ब्यूरो रिपोर्ट, मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार, रायबरेली। हाइवे निर्माण में लगी ग्रेडर मशीन की टक्कर से ई रिक्शा पलटने से निमंत्रण जा रही एक महिला व ड्राईवर घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें ईलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्राईवर की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

क्षेत्र के नेवादा बाबूगंज निवासिनी शिवकांती 40 वर्ष पड़ोसी गाँव के ई रिक्शा ड्राईवर विश्वनाथ प्रताप सिंह 32 वर्ष के साथ ई रिक्शा से शुक्रवार को क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गाँव में निमंत्रण जा रही थी। तभी रास्ते में मदारीगंज कैथवल मोड़ के पास हाइवे निर्माण में लगी मिट्टी बराबर करने वाली ग्रेडर मशीन से उनके ई रिक्शा में टक्कर लगने से पलट गया। जिससे ई रिक्शा सवार शिवकांती 40 वर्ष व ड्राईवर विश्वनाथ प्रताप सिंह 32 वर्ष घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद भी ड्राईवर विश्वनाथ प्रताप सिंह की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ला ने बताया कि एक महिला व एक पुरुष को घायल अवस्था में लाया गया था। जिनका ईलाज किया गया है। विश्वनाथ प्रताप सिंह
की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *