रायबरेली:
महराजगंज के पंचायत सचिव संतशरण पाली गांव में रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के सावंत कुमार से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर युवक ने सिकेट्री की पिटाई कर दी।
आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने बताया कि पंचायत सचिव की तहरीर पर युवक पर मारपीट व गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने और सरकारी काम में बाधा डालने के अलावा एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
इनसेट
घटना के बाद पंचायत सचिवों में नाराजगी
साथी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर ब्लाक के सभी सचिवों में नाराजगी है। सचिव वैभव मिश्र, महेंद्र शुक्ल, सर्वोत्तम सिंह, अरुण कुमार व अतुल कुमार ने खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह को ज्ञापन देकर घटना की निंदा की और आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीडीओ ने बताया मामला संज्ञान में जांच कराई जा रही है।