गदागंज के धूता ग्रामसभा में कान्हा गोशाला का सोमवार को गो सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान मवेशी सूखा भूसा खाते देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की। ग्राम प्रधान से गोचर की जमीन के बाबत जानकारी ली।
ग्राम प्रधान बलराम यादव ने बताया गाेचर की भूमि बहुत है, लेकिन लोगों का अवैध कब्जा है। उन्होंने गोचर की भूमि को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए। गोशाला निर्माण का पैसा बकाया होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऊंचाहार एडीएम सिद्धार्थ चौधरी को फोन कर तत्काल भुगतान कराने के निर्देशित दिए।
इस दौरान थाना प्रभारी बालेंदु गौतम, मखदूमपुर चौकी इंचार्ज प्रकाश पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, हिमांशु, सूरज सिंह मौजूद रहे।