ऊंचाहार, रायबरेली: रायबरेली प्रयागराज मार्ग पर जिंगना गांव के पास तीन दिन पूर्व गोवंश की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मंगलवार की रात ड्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। नव युवक की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
रोझइया भीखम शाह गांव निवासी श्याम सुंदर बाजपेई सोमवार की शाम जगतपुर बाजार से साइकिल से वापस घर जा रहे थे। जिंगना तिराहे पर दो गोवंशआपस में लड़ रहे थे।युवक साइकिल से उतरकर किनारे खड़ा हो गया। युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही दोनों गोवंश युवक को रौंदते हुए आगे निकल गई। गिरने की वजह से युवक के नाक और कान से खून बहने लगा। आसपास के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। वहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मुंशीगंज एम्स के लिए रेफर कर दिया।
एम्स की डाक्टर अनीता वर्मा ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेन्टर भेजा दिया ।मंगलवार की रात इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर लखनऊ मे मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने रोना बिलखना शुरू कर दिया। बुधवार की सुबह शव पैतृक गांव पहुंचा। पत्नी रेखा बाजपेई बेटी खुशी बाजपेई बेटा प्रिंस बाजपेई का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां कल्याणी देवी रोते रोते बेहोश हो गई। घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ।
थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि युवक की मौत की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएंगी।