रायबरेली : गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी तथा दो बेटियों की अमेठी जनपद के अहोरवा भवानी कस्बे में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।शनिवार को सुदामापुर गांव से अंतिम संस्कार के लिए चारों शवों को कड़ी सुरक्षा के बीच गंगा तट ले जाया गया । शिक्षक के भाई के द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया।
शनिवार की सुबह प्रशासन की मौजूदगी में शिक्षक परिवार की नृशंस हत्या में मारे गए चार शवों को गंगा तट ले जाने के लिए शव यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ परिजन व रिश्तेदार मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऊंचाहार, जगतपुर, डलमऊ, गदागंज की पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ अरूण कुमार नौहवार निगरानी कर रहे थे।
शिक्षक के बड़े भाई सोनू ने सुनील कुमार, पत्नी पूनम के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम संपन्न किया।भाई के द्वारा दोनों चिताओं को मुखाग्नि दी गई। साथ ही सृष्टि व लाडो के शवों को गंगा की रेत में भू-विसर्जित किया गया।