गोकर्ण गंगा घाट पर स्वच्छता गोष्ठी का किया गया आयोजन और निर्माणाधीन घाट एवं शवदाह का निरीक्षण

ऊंचाहार, रायबरेली। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत गोकर्ण गंगा घाट ऊंचाहार रायबरेली में संजय कुमार जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति रायबरेली के नेतृत्व में किया गया। आयोजन स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत उपस्थित लोगों के मध्य गोष्ठी कर लोगों को माँ गंगा की सेवा हेतु किया गया तदुपरांत मां गंगा की सच्ची सेवा में समर्पित युवा साथियो एवं स्थानीय लोगों के साथ गंगा आरती का आयोजन पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी द्वारा संपन्न कराया गया। सभी प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता की गतिविधि कर माँ गंगा के तट को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की पहल के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा घाट को निर्मल अविरल बनाए रखने पर बल दिया गया एवं निर्माणाधीन घाट व शवदाह गृह का निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि घाट पर शीघ्र ही नवनिर्मित घाट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। विशिष्ट अतिथि आदित्य प्रताप सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा द्वारा सभी को माँ गंगा के आंचल को नीलोत्पल बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने हेतु स्थानीय लोगों की सराहना किया गया। सहायक अनुदेशक प्राथमिक विद्यालय उदय चंद द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता को स्वभाव एवं संस्कार से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। घाट के पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी द्वारा बताया कि गोकर्ण गंगा घाट राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत अभी निर्माणाधीन है शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अनूप कुमार अक्षय कुमार द्वारा स्वच्छता ही सेवा के मुहिम को साकार करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया एवं उपस्थित सभी लोगो के साथ स्वच्छता शपथ भी कराया गया। इस दौरान अनूप कुमार गुड्डू विख्यात सिंह, गजानन, ओमप्रकाश अखिलेश एवं अन्य स्वयं सेवक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like