लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कस्बे के बेहटा चौराहा पर रविवार को एक चाय की दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे करीब डेढ़ लाख कीमत का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
धन्नीपुर गांव निवासी भास्कर सिंह की सरेनी रोड पर चाय नाश्ते की दुकान है। भास्कर ने जैसे ही गैस जलाई गैस की लीकेज पाइप में आग जलने लगी। देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गई। वहां मौजूद ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह भाग कर जान बचाई। पल भर में बगल की भास्कर के पिता बबलू सिंह की परचून की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। तेज लौ और धुआं देखकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के तीन दमकलों ने लोगों की मद्त से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों दुकानों में रखा परचून का सामान, नगदी, 20,000 का कीमती मोबाइल, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने बताया कि दोनों दुकानों में लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि 31 जुलाई को उसके दुकान में चोरी हो गई थी। एक माह के भीतर उसका दोहरा नुकसान हुआ है।