Img 20241019 054026

गेहूं के भूसे की जगह पशुओं को पराली का भूसा खिला रहे जिम्मेदार

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत द्वारा निर्मित कान्हा गौशाला में हो रहे भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के कान्हा गौशाला में गौवंशों को भूसा की जगह पराली खिलाकर काली कमाई की जा रही है। ये मामला खुलेआम मुख्यमंत्री की मंशा का मज़ाक उड़ाने से कम नहीं है।

मामला पूरे ननकू गाँव स्थित नगर पंचायत के कान्हा गौशाला का है। जहां गौवंशों के आहार पर डाका डाला जा रहा है। नगर पंचायत सरकार से भुगतान तो भूसा का लेती है लेकिन जिम्मेदार द्वारा गौवंशों को भूसे की जगह पराली काटकर खिलाई जा रही है। इसका खुला तब हुआ जब मंगलवार को इसकी जमीनी हकीकत परखने के लिए मीडिया की टीम ने कान्हा गौशाला पहुंचकर पड़ताल की। इस पड़ताल में गौवंशों को पराली खिलाने का सच सच निकला।

ग्रामीणों का आरोप है कि यहां भूसे की जगह पराली काटकर डंप किया गया है। गुमराह करने के लिए डंप पराली के ऊपर भूसे की एक बारीख परत का छिड़काव किया गया है। इस तरह नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा गौवंशो के भूसे में घोटाला कर लाखों की काली कमाई की जा रही है।

Similar Posts