मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार: दुर्गा पूजा पण्डाल में गुटखा खाकर थूकने का विरोध करने पर दबंगों ने गालीगलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कोतवाली में की है ।
मामला रतापुर मजरे कन्दरांवा गाँव है।गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार, अनूप, भानु प्रताप, राजेंद्र, बुदान आदि ग्रामीणों ने शुक्रवार को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि तीन दिन पहले एक युवक गाँव में सजे दुर्गा पण्डाल में आया और गुटखा खाकर थूक दिया,जब उसे मना किया गया तो उसने विवाद शुरू कर दिया।गुरुवार को उसकी मां पंडाल में आई और उसने गालीगलौज करते हुए हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।