• Thu. Sep 25th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत, बेटे की मौत होने की खबर मिलते ही परिवारजनों में मचा कोहराम

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 21, 2025
    मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

    गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी की खुदाई से बने गहरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत
    रायबरेली: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे महारानी मजरे देवगाँव गांव में रविवार को मवेशी चराने गया एक बालक गहरे गड्ढे में डूब गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

    पूरे महारानी मजरे देवगाँव अनुराग (13) पुत्र दिलीप लोधी कक्षा 7 का छात्र था। रविवार को वह अपने साथियों के साथ छुवारा का पुल के पास मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए खोदी गई मिट्टी से बने गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। वहीं साथियों के साथ नहाते समय वह अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा। वहां मौजूद अन्य बच्चों के शोर मचाया। शोर गुल सुनकर ग्रामीण दौड़े और उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। परिवारीजन आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

    हादसे के बाद पिता दिलीप, मां किरन, बड़े भाई राज और छोटी बहन रागिनी का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।