Categories: अपराध

लाॅक अप में दो बंदी भिड़े, एक घायल जेल प्रशासन में मची खलबली

रायबरेली। दीवानी कचहरी स्थित लाॅक अप में दो बंदी भिड़ गए। इसमें एक बंदी घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।

जिला जेल से मामलों में आरोपियों को पेशी के लिए लाकर लाॅक अप में रखा जाता है। इसी दौरान गेट पर खड़े होने को लेकर धोखाधड़ी व साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में आरोपी नाइजीरियाई नाल्वे हाइसिंथ व गैंगस्टर मामले में आरोपी कोतवाली के खालीसहाट निवासी आसिफ उर्फ अमर के बीच धक्का मुक्की हो गई।इसी दौरान आसिफ को चोटें आईं।जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।

बंदियों में हुए विवाद की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन फानन घायल बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। दीवानी न्यायालय में हुई घटना को लेकर हर कोई दहशत में हैं।

More From Author

You May Also Like