• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    खेतो की रखवाली करने गये किसान पर कुल्हाड़ी से हमला

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 29, 2025
    Img 20241023 063934

    न्यूज़ डेस्क: खीरो क्षेत्र के गौनहा गांव में रविवार की रात 10 बजे खेतों की रखवाली करने गये किसान पर गांव के ही एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया । किसान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद युवक की तलाश शुरू कर दी है ।

    गौनहा गांव निवासी शत्रोहन रविवार की रात 10 बजे गांव के किनारे अपने खेतों की रखवाली कर रहा था । तभी शराब के नशे में धुत गांव का अमर बहादुर गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । जिससे शत्रोहन को गंभीर चोट आयी ।

    प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर घायल का मेडिकल परीक्षण सीएचसी खीरो में कराया गया है । शीघ्र घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।