मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। खेतों में भूसा ढो रहे एक युवक को उसके गांव के ही दो दबंगों ने रास्ते में रोककर उसकी पीटई कर दिया, पीड़ित ने मामले शिकायत कोतवाली में मामले की है।
कोतवाली क्षेत्र के जब्बारीपुर निवासी राजकुमार का कहना है कि गुरुवार की दोपहर को वह खेत से भूसा ढो रहा था। तभी गांव के दो लोगों ने उसे रास्ते में ही रोक लिया और कहासुनी की बाद लोहे के कड़े से उसके ऊपर हमला करके घायल कर दिया, जिससे उसके सर में गम्भीर चोटें आई है। ईलाज के लिए उसे सीएचसी भेजा गया है।
कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
