न्यूज डेस्क।
रायबरेली के डीह में आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजी जा रही बालिका मैत्री किट घटिया सामग्री भेजी जा रही है। इसको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
ब्लाॅक क्षेत्र में 156 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। मिशन शक्ति के तहत सभी केंद्रों को लगभग 10 हजार की लागत से बालिका मैत्री किट उपलब्ध कराई जा रही। इस किट में इन्फैंटोमीटर, स्टेडियो मीटर, वयस्क हेतु डिजिटल वजन मशीन, प्लास्टिक की कुर्सी, डिजिटल थर्मामीटर, दरी, पर्दे, बीपी मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक मुख्यालय बुलाकर सहायक विकास अधिकारी किट दे रहे हैं। खराब सामग्री देख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किट लेने से मनाकर दिया है और मामले की शिकायत विधायक अशोक कुमार से की। विधायक ने अधिकारियों कराया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन ठेकेदार की ओर से जबरन किट केंद्र तक पहुंचाई जा रही है।
आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के जिला संरक्षक राकेश शुक्ल ने बताया की जो किट ब्लाक मुख्यालय से बाटी जा रही है वह बेहद खराब हैं, जिसको लेने से कार्यकर्ताओं की ओर से मना किया गया है। जल्द जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की जायेगी। संवाद
