खबर का असर: भीख विद्यालय के अध्यापक पर खंड शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार, रायबरेली। पूरे भीख प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने और आए दिन नदारद रहने वाले प्रधानाध्यापक पर आखिरकार खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई कर दी है। जांच के लिए विद्यालय पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अवकाश का ऑनलाइन आवेदन न होने पर कार्रवाई की है। प्रधानाध्यापक के नदारद रहने की खबर को सशक्त न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

विदित हो कि जगतपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पूरे भीख में लम्बे समय से प्रधानाध्यापक हृदेश कुमार सिंह द्वारा उपस्थिति दर्ज कराकर विद्यालय से नदारद रहते हुए नौनिहाल छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा था। इतना ही नहीं सोमवार को गाँव के महेश यदाव, सीमा, गणेश चौधरी, राधे चौधरी, धर्मेश कुमार, रामसजीवन समेत करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया था कि पूरे भीख प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का शराब के नशे में विद्यालय जाना और उपस्थिति दर्ज कराकर चले जाना, लापरवाही, उनका नियमित रूप से विद्यालय न आना, रख रखाव, ठीक से पढ़ाई न करना आदि से परेशान होकर अपने अपने बच्चों को गाँव से करीब पांच किलो मीटर दूर मनोहरगंज के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजते हैं। इस खबर को सशक्त न्यूज पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह जांच के लिए प्राथमिक विद्यालय पूरे भीख पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक हृदेश कुमार सिंह तब नदारद रहे। अधिकारियों को गुमराह करने के लिए प्रतिदिन की भांति अवकाश के आवेदन के लिए प्रार्थना पत्र लगाए थे किन्तु उनकी यह होशियारी धरी की धरी रह गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक हृदेश कुमार सिंह का ऑनलाइन अवकाश न होने पर उनके विरोध नियमानुसार कार्रवाई की गई है। अन्य आरोपों को उन्होंने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जब जब मैं जांच के लिए विद्यालय गया हूं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like