ऊंचाहार-खड़ंजा मार्ग के किनारे पिलर गाड़ रहे मजदूर की दबंगों ने लाठी डंडे व बेलचा से जमकर पिटाई कर दी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
छोटे मियां का पुरवा मजरे ऊंचाहार देहात निवासी सजंय का कहना है कि बुधवार की शाम वो सीएचसी गेट से छोटे मियां का पुरवा की तरफ गये खड़ंजा मार्ग के किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए प्रधान के कहने पर पिलर गाड़ रहा था।तभी सामने रहने वाले प्रभाकर चन्द्र यादव, उसकी पत्नी कामिनी यादव, बेटी सुधा यादव ,ऊष्मा यादव, शिखा यादव व बेटे अर्पित यादव ने एकजुट होकर उसे लाठी डंडे व लात घूंसों से जमकर मारा पीटा।वहीं इस मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।