शिवगढ़(रायबरेली)ब्लॉकक्षेत्र की ग्राम पंचायत रीवा में वार्षिक दंगल प्रतियोगिता का वृहस्पतिवार को आयोजन किया गया।प्रतियोगिता की अध्यक्षता शिक्षक विकास पाठक ने की मुख्य अतिथि रिटायर्ड रेलवे कर्मी कृष्ण चन्द्र द्विवेदी रहे।पहली कुश्ती रामभवन रीवा व संतोष रामनगर बाराबंकी के मध्य हुई रामभवन विजयी रहे,अगली कुश्ती अम्बरीष अमवा व दरियावगंज के शंकर के मध्य हुई जिसमें अंबरीश विजयी रहे। एकलव्य अमवा अशोक बछरावां के मध्य एकलव्य विजई रहे,वीरेंद्र भावाखेड़ा व राजेश जंगलिन राजेश ने जीत दर्ज की,सुखेंद्र रीवा व साहब दीन हुलास खेड़ा के मध्य जोरदार कुश्ती रही जिसमें सुखेंद्र रीवा विजयी रहे।
अंतिम कश्ती दंगल केसरी के लिए लखनऊ के पहलवान कमांडो व अमवा के आलोक के मध्य हुई।दांव पेंच जोर आजमाइश के बाद भी कुश्ती नहीं कटपाई।बहुत ही रोमांचक मुकाबले मे दर्शको ने खूब आनंद लिया।अंतिम निर्धारित समय के बाद दोनों पहलवानों को बराबर करार देते हुए पुरस्कार दोनों पहलवानों के मध्य आधा आधा वितरित कर दिया गया।
कुश्ती के निर्णायक पहलवान सत्येंद्र पांडे सुंदर रावत व मोहम्मद दस्तगीर रहे।कमेंटेटर पूर्व बीडीसी दुर्गेश सिंह रहे।इस अवसर पर प्रकाश चंद्र पांडे, पूर्व प्रधान शोभनाथ मौर्य, अनिल मौर्य, पूर्व प्रधान चंद्रकेत सिंह आदि मौजूद रहे।
दंगल से पूर्व छोटी कूद व लंबी कूद का आयोजन किया गया।जिसमें छोटी कूद में सूर्य प्रकाश रींवा प्रथम रहे।
वहीं लंबी कूद में ऐमापुर ग्राम पंचायत के अमर यादव प्रथम स्थान पर रहे।
रिटायर्ड शिक्षक श्यामस्वरूप पाठक जो की स्वयं पहलवानी का शौक रखते हुए पांच दशक पूर्व दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था।तभी से अनवरत नागपंचमी के चौथे दिन प्रतियोगिता चलती आ रही है। रिटायर्ड शिक्षक श्याम स्वरूप पाठक ने बताया कि ग्रामीण अंचल में जब मनोरंजन का कोई साधन नहीं था तभी इसकी न्यू डाली गई थी।