रायबरेली: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। किसान भाईयों को जल्द ही किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त मिलेगी। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि का हस्तांतरण करेंगे। कृषि विभाग ने किसान ने किसान सम्मान निधि देने की तैयारी कर ली है।
यह जानकारी कृषि विभाग ने एक्स पर देते हुए बताया है कि 𝟓 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟒 को “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” योजना की 𝟏𝟖वीं किस्त का करेंगे हस्तांतरण। एक सप्ताह बाद किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में उनके बैंक खाते में दो हजार रुपये पहुंचेंगे। किसान सम्मान निधि मिलने की तारीख फाइनल होने पर खुशी जताई है।